नई दिल्ली : देशभर में हो रही बारिश ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। घाटी, पहाड़ी या मैदान इलाका। लगभग आधा हिंदुस्तान जलमग्न हुआ पड़ा है। पूर्वी हिस्से लेकर पश्चिमी हिस्से तक मौसम की मार राज्यों को झेलनी पड़ रही है। गुजरात में तो बारिश के कारण नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ चुका है।
इस कारण निचले इलाके में रहने वाले लोगों को अब खाली कराया जा रहा है। साथ ही कई गांव ऐसे हैं जो जलमग्न हो चुके हैं और उनसे संपर्क टूट चुका है। साथ ही कुछ राज्य ऐसे हैं जहां भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट तक जारी कर दिया है। वहीं कर्नाटक, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और असम में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी, बिहार और असम में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने गुजरात में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत 9 राज्यों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। झारखंड, पश्चिम बंगाल में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।