जालंधर, ENS: सोढल रोड़ पर स्थित येस बैंक पर पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाए है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित परमवीर सिंह ने कहा कि होशियारपुर का रहने वाला है और उसने बैंक में करंट खाता खुलावाया था। जिसको लेकर पिछले 9 दिनों से वह बैंक में चक्कर काट रहा है।
परमवीर ने कहा कि वह इमिग्रेशन का काम करता है। 8 तारीख को करंट खाते के साथ सेविंग खाता साथ खुलवाया है। खाते में 2 पमेंट आई थी जिसकी कुल रकम 1.80 लाख रुपए खाते में आए। इस मामले को लेकर जब बैंक कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपका खाता ब्लॉक हो गया है। जब बैंक कर्मियों से कहा कि खाते को अनब्लॉक कर दें। लेकिन उन्होंने नहीं किया। पीड़ित ने कहा कि उसके 1.80 लाख रुपए खाते में फंस गए। जिसको लेकर वह 3 दिन से कर्मियों से बात करते रहे और पैसे वापिस करने की अपील करता रहा। जिसके बाद बैंक कर्मी पैसे वापिस करने को राजी हो गए।
इस दौरान अब कहने लगे कि उनके नाम में परेशानी आ मुबंई से आ रही है। जिसके बाद उसने कहना कि आज कहीं ओर पैसे देने की आखिरी तारीख और उसने आगे देनी है। लेकिन बैंक कर्मियों द्वारा टाल माटौल किया गया। इस दौरान उसे बीते दिन जुर्माना भी लग गया। पीडि़त का कहना है कि पैसे देने को लेकर टाल मटोल किया जा रहा है, जिसे लेकर वह परेशान हो रहा है।