लुधियानाः थाना बस्तीजोधेवाल के अधीन आते इलाके में भीषण सड़क हादसे में नौजवान की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नूरवाला रोड पर टिप्पर चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में मुंह बुरी तरह से पिचक गया और सिर्फ कान ही दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी और चालक को पकड़ लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टिप्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले गई।
टिप्पर चालक ने बाइक सवार को कु*च-ला, चेहरे से सिर्फ कान दिख रहा, देखें वीडियो
News:https://t.co/INreGbAOj3#TipperAccident #BikeSawarHit #JalandharNews #CCTVFootage pic.twitter.com/NeBPGnYTRs— Encounter India (@Encounter_India) December 11, 2025
पुलिस ने टैंपू में बाइक सवार का शव रखकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में पहुंचाया। पुलिस के अनुसार नौजवान 30 साल का है और उसके कब्जे से क्रिकेट की किट और जेब से राजू टी स्टाल की पर्चियां बरामद हुई है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।