गुरदासपुरः चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब गुरुघरों को भी नहीं बख्शा जा रहा। एक ताजा मामला पुलिस थाना कोटली सूरत मल्ली के तहत पड़ते गांव उदोवाली कलां से सामने आया है। जहां चोरों ने महीने में दूसरी बार गुरुद्वारा बाबा सिद्ध सो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. बलविंदर सिंह और गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी बाबा सरबजीत सिंह ने बताया कि बीते दिन करीब ढाई बजे फोन आया कि गुरुद्वारा साहिब का गेट टूटा हुआ है। जब गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो देखा कि एक अज्ञात नौजवान द्वारा गोलक तोड़ने की कोशिश की गई, जिसमें वह नाकाम रहा। उसके बाद उसने गुरुद्वारा साहिब में लगे एसी को भी तोड़ने की कोशिश की।
15 दिन पहले भी किसी अज्ञात चोर द्वारा गुरुद्वारा साहिब की गोलक तोड़ी गई थी, लेकिन उस समय तकनीकी कारणों से कैमरे बंद थे। इस बार चोर की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने कहा कि इस संबंध में पुलिस थाना कोटली सूरत मल्ली में लिखित शिकायत दर्ज करवा दी गई है। उन्होंने पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग की कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस थाना कोटली सूरत मल्ली के एसएचओ जसजीत सिंह ने फोन पर बताया कि इस चोरी से संबंधित चोर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
