मोगाः गांधी रोड पर लूट की घटना सामने आई है, जहां देर रात बदमाशों ने करियाना दुकानदार पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद बदमाश तिजौरी लेकर फरार हो गए। घटना थाना सिटी वन क्षेत्र के ए बी मार्ट करियाना शोरूम की है, जहां दुकान बंद कर रहे मालिक सुरेंद्र सिंह पर थार गाड़ी में सवार होकर आए 2 लुटेरों ने हमला किया। बताया जा रहा है कि एक लुटेरा दुकान में घुसा और पैसों की मांग करने लग गया।
दुकानदार को पहले ये मजाक लगा, लेकिन लुटेरे ने अचानक 3 गोलियां चला दीं, जिसमें एक गोली सुरेंद्र सिंह की जांघों में लगीं। जिसके बाद जान बचाने के लिए सुरेंद्र दुकान से बाहर भाग गया, जबकि बाकी स्टाफ अंदर छिप गया। इसी दौरान दूसरा लुटेरा दुकान का तिजौरी उठाकर ले गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए।
वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे लुधियाना रेफर कर दिया है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।