गुरदासपुरः जेल रोड़ आ रही गाड़ी पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने गाड़ी को इपाउंड कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सतनाम सिंह ने आज नाकेबंदी करके वाहनों की पालना ना करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान बुलेट के पटाखे मारने वाले चालकों के चालान काटे गए, वहीं ट्रिपल सवारी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान जेल रोड टैक्सी गाड़ी जेल रोड़ से आई।
गाड़ी पर रेड लाइट और काली जाली लगी हुई थी। ड्राइवर गाड़ी पर हूटर बजा रहा था। चालक को जब रोका गया तो वह कहने लगा कि डीआओ की गाड़ी है। चैकिंग के दौरान गाड़ी में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था और गाड़ी पर टैक्सी की नंबर प्लेट लगी हुई थी। चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गाड़ी को इपाउंड कर दिया गया। वहीं आरटीओ दफ्तर में इस बारे में लिखित पत्र भेज दिया गया है।