अमृतसरः शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की 29 जून को मनाई जा रही पुण्यतिथि के अवसर पर पाकिस्तान में होने वाले समारोहों में भागीदारी के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिख श्रद्धालुओं का जत्था नहीं भेजा जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते शिरोमणि कमेटी के मीत सचिव हरभजन सिंह वक्ता ने बताया कि सिख श्रद्धालुओं ने महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर पाकिस्तान जाने के लिए अपने पासपोर्ट शिरोमणि कमेटी कार्यालय के यात्रा विभाग में जमा कराए थे। शिरोमणि कमेटी द्वारा हर साल महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने के लिए पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं का जत्था भेजा जाता है, लेकिन दोनों देशों के बीच बने तनावपूर्ण माहौल और भारत सरकार द्वारा यात्रा संबंधी लगाई गई पाबंदियों एवं जारी दिशा-निर्देशों के तहत शिरोमणि कमेटी ने इस बार यह जत्था न भेजने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु अधिक जानकारी के लिए शिरोमणि कमेटी के यात्रा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।