लुधियाना : जिले के गांव रानियां के रंजीत एवेन्यू में पिल्लों को बेरहमी से पीटने वाले व्यक्ति पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान रानियां के रंजीत एवेन्यू निवासी वरिंदर सिंह के रूप में हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए मनी सिंह ने बताया कि उन्हें एक पशु प्रेमी ने व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजा था। जिसमे एक व्यक्ति पिल्लों को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। उसने एक पिल्ले को पैरों तले दबा दिया, जबकि दूसरे को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी ने एक अन्य कुत्ते को भी घायल कर दिया।
जिसके बाद मनी ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसकी जांच कर पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस आरोपी की तलाश मे छापेमारी कर रही है।