मोहालीः राज्य की महिलाएं जैसे घर के कामों में अपना योगदान देती हैं, वैसे ही चुनाव में भी अपना योगदान दिया करें… अपना नेता खुद चुना करें। मैं बहनों से अपील करती हूँ, राजनीति में हिस्सा लो। जैसे आप घर-परिवार को एक नई रूप-रेखा देती हैं, वैसे ही राजनीति को भी एक नई दिशा दो। ऐसा कोई काम नहीं है जो हम नहीं कर सकते। ये शब्द मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर ने मोहाली में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि, हमारे देश में राजनीतिक मामलों में महिलाओं की भूमिका काफी कम है, लेकिन महिलाओं को आगे आकर इसमें अपना योगदान देना चाहिए तथा उस व्यक्ति का हमेशा साथ देना चाहिए जो सही है तथा लोगों की भलाई के लिए काम कर रहा है। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि जैसे आप अन्य चीजों को पसंद करते हैं वैसे ही वोट को भी अहमियत दो और अधिक से अधिक संख्या में वोट करें ताकि राज्य में सही और सच्ची सरकार आ सके।