अमृतसरः पंजाब में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया है। कुछ दिनों से लगातार तापमान 44 डिग्री से 45 डिग्री चल रहा है। इस हीटवेव के कारण सड़कों पर सन्नाटा छा गया है। वहीं पिछले दिन भीषण गर्मी से 2 लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक पठानकोट का 35 वर्षीय निवासी शामिल है और दूसरा मोगा का 55 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वहीं अब जिले में गर्मी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। कंपनी बाग के पास सड़क किनारे व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि व्यक्ति दोपहर में आराम करने के लिए वहां सोया था। जब काफी समय बीत जाने पर व्यक्ति नहीं उठा तो लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचकर जब व्यक्ति को हिलाया तो वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। इस दौरान उसकी सांसें भी नहीं चल रही थीं। प्रारंभिक जांच में गर्मी को मौत का कारण माना जा रहा है।
पुलिस अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए आसपास के राहगीरों से पूछताछ की जा रही है। उनका मानना है कि व्यक्ति इलाके का रेहड़ी या रिक्शा चालक है। अगर पहचान नहीं होती है तो शव को मोर्चरी में रखा जाएगा। साथ ही सभी थानों में फोटो भेजकर उसके परिजनों की तलाश की जाएगी ताकि परिवार वाले अपने रीति रिवाजों के हिसाब से उसका अंतिम संस्कार कर सकें।