मोगाः नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। DGP पंजाब के निर्देशों पर चल रही राज्य स्तरीय मुहिम को तेज करते जिला मोगा पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी मोगा अजय गांधी के दिशानिर्देशों, एसपी (डी) मोगा बाल कृष्ण सिंगला और डीएसपी सिटी मोगा गुरप्रीत सिंह की अगुवाई में सिटी मोगा थाना पुलिस ने 190 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स ने इलाके में नशा छुपाकर रखा है। इसके बाद इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने नहर पट्टी के पास पुल धल्लेके मोगा में तुरंत छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने हरदीप सिंह उर्फ डीपा निवासी वालूर जिला फिरोजपुर को काबू किया। तलाशी लेने पर उसके पास से 190 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
इस मामले में थाना सिटी मोगा में एफआईआर नंबर 269, NDPS एक्ट की धाराओं 21, 61 और 85 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह के हवाले कर दी गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि नशे के स्रोत और सप्लाई नेटवर्क का खुलासा हो सके।