मोगाः पंजाब सरकार द्वारा करोड़ों रुपए लगा कर किसानों को खेतों में पानी देने के लिए नहरी पानी खेतों तक पहुंचाने के लिए हर गांव में नई माइनर बनाई गई ताकि किसानों को कोई मुश्किल न सामने आए और पानी पूरी तरह से मिलता रहे सरकार ने तो करोड़ों रुपए इस पर खर्च कर दिए लेकिन पक्की माइनर बनाने के लिए ठेकेदारों की कार गुज़ारी सामने आ रही है। दरअसल, जिले के कस्बा धर्मकोट के अधीन पड़ते गांव भोईपूर में माइनर में 150 फीट के करीब पाड़ पड़ गया। किसानों की ओर वीडियो वायरल करने के बाद नहरी विभाग हरकत में आ गया। जिसके बाद इस पाड़ को मिट्टी से भरने का काम शुरू किया गया।
किसानों ने कहा अगर थोड़ी तेज बारिश या पानी का बहाव ज्यादा हुआ तो दोबारा फिर से नुकसान हो सकता है। किसानों का आरोप है कि ठेकेदार ने सही ढंग से काम नहीं किया है। किसानों का कहना हैकि गांव भोईपुर में कुछ महीने नई माइनर बनाई गई थी ताकि इस माइनर से नहर का पानी खेतों में पहुंच सके लेकिन इस माइनर में पानी का बहाव ज्यादा आने के कारण इसमें करीब 150 फीट तक दरार पड़ गई।
गनीमत यह रही कि इससे किसानों की फसलों का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि इस दौरान कुछ पशुओं के चारे का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने तुरंत कारवाई करते हुए इस दरार को मिट्टी से भर दिया है। लेकिन किसानों का कहना है कि प्रशासन द्वारा कोई पक्का काम नहीं किया गया। क्योंकि अगर माइनर में पानी का बहाव ज्यादा आ गया तो यह माइनर फिर टूट जाएगी। किसानों ओर गांव के सरपंच ने इस माइनर को पक्का करने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। वहीं एडीसी चारु मीता ने कहा कि पानी का बहाव ज्यादा आने के कारण इस माइनर को नुकसान पहुंचा है। इसकी जांच भी कराई जाएगी और जल्दी ही इसकी सारी रिपेयर करवा कर दी जाएगी।