रूपनगर: पंजाब में लगातार लूट की वारदातों का ग्राफ बढ़ रहा है। दरअसल, नशेडियों द्वारा दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाएं को अंजाम दिया जा रहा हैं। हाल में एक लूट की घटना सामने आई है, जहां रूपनगर के नजदीकी गांव टप्परियां-गरेवाल रोड से सामने आई है, जहां भाखड़ा नहर के पास एक व्यक्ति से अज्ञात नकाबपोश लुटेरों द्वारा नगदी छीन ली गई।
मामले की जानकारी देते हुए कोटला निहंग निवासी सुरजीत सिंह ने बताया सुबह लगभग 6:30 बजे नजदीकी गांव गरेवाल से लौटते समय लुटेरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। दअरसल, वह भाखड़ा नहर से नीचे उतर रहे थे, तभी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार 5 नकाबपोशों ने उन्हें घेर लिया और हाथापाई करते हुए उनकी जेब से 1200 रुपये निकालर फरार हो गए।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जून महीने में इसी क्षेत्र में गरेवाल निवासी एक युवक को रात के समय घेरकर लूटा गया था। क्षेत्र में दिनदहाड़े ऐसी घटनाओं के बढ़ने से जहां लोगों में डर का माहौल है, वहीं कहीं न कहीं कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।