फिरोजपुरः गांव झोक हरी के 37 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौत की वजह नशे की ओवरडोज बताई जा रही है। मृतक 7 बेटियों का बाप था। गांव वासियों ने बताया कि मृतक राज मिस्त्री का काम करता था, लेकिन नशे की लत लगने से वह धीरे-धीरे नशे के जाल में फंसता गया।
जिसके चलते उसकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि उनके गांव में सरेआम नशा बिक रहा है, लेकिन कोई भी इसे नहीं रोक रहा। जिसके चलते सैकड़ों नौजवान नशे की दलदल में फंसकर बर्बाद हो रहे है। लोगों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से नशे पर नकेल कसने की अपील की है, ताकि नौजवान पीढ़ी को बचाया जा सके।