मोगाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, थाना कोट ईसे खां पुलिस ने और डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन और एक आई-20 कार (नंबर PB-05-AG-1922) बरामद की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर गुरभिंदर सिंह उर्फ भिंदा पुत्र सूबा सिंह निवासी सैयद मुहम्मद जिला मोगा, जर्नैल सिंह उर्फ जैला पुत्र गुरदियाल सिंह निवासी पीर मुहम्मद जिला फिरोज़पुर, और आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश पुत्र कश्मीर सिंह निवासी लैहरा बेट जिला फिरोज़पुर को काबू किया गया।
पुलिस ने उनके कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन और एक सफेद आई-20 कार बरामद की। इस संबंध में थाना कोट ईसे खां में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि आगे की जांच में नशा सप्लाई नेटवर्क से जुड़ी कड़ियों का खुलासा किया जा सके।
