जालंधर, ENS: थाना 3 के अंतर्गत आते रेलवे स्टेशन पर देर रात डेढ़ बजे गोलियां चलने की घटना सामने आई थी। दरअसल, मामूली बात को लेकर हुए विवाद में 3 कार सवार युवक गोलियां चलाकर फरार हो गए। वहीं इस घटना को लेकर ADCP-I, Akarshi Jain का बयान सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए ADCP ने कहा कि देर रात उन्हें रेलवे स्टेशन के पास फायरिंग की सूचना मिली था। दरअसल, रॉंग साइड पर एक कार खड़ी थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद कार सवार ने वैपन निकालकर शॉट फायर किए। उन्होंने कहा कि जीआरपी के अधीन आते इलाके को लेकर एसएसओ पीएस जीआरपी पुलिस ने एफआईआर नंबर 10 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें अंडर सेक्शन 109 बीएनएस, और 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई के तहत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि बीते दिन हुई घटना की सूचना मिलते ही थाना 3 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से 2 रौंद बरामद हुए। जांच अधिकारी ने बताया कि मनजीत सिंह जसवंत सिंह ने बताया कि वह अपने रेस्टोरेंट को बंद करके वापस घर लौट रहा था कि रेलवे स्टेशन के पास सड़क से जा रहे थे। इस दौरान रॉंग साइड पर खड़े कार चालकों को गाड़ी साइड करने के लिए कहा तो उन्होंने पहले बट्ट से हमला किया। जिसके बाद जब वह मामले को शांत होने के बाद जाने लगे तो स्वीफ्ट कार सवार 3 युवकों ने फायरिंग शुरू दी। घटना स्थल से पुलिस को 2 रौंद बरामद हुए है।
वहीं जसवंत सिंह ने कहा कि वह गुरु तेग बहादुर नगर का रहने वाला है। इस दौरान भाई मनजीत सिंह के साथ रेस्टोरेंट बंद करके जाने लगा तो रास्ते में गलत पार्क की कार सवार युवकों को गाड़ी साइड पर करने को कहा कि ट्रैफिक जाम हो रहा है, वह गाड़ी को साइड पर कर लें, लेकिन उसने विरोध करना शुरू कर दिया और कहने लगा कि वह ऊपर से निकल जाए। जिसके बाद स्विफ्ट कार सवार पीबी 08 डीके 0918 सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान युवकों ने 2 फायर किए। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।