संगरूरः रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर मां-बेटी ने आत्महत्या कर ली है। मौत के वक्त दोनों महिलाएं एक ही रेलवे ट्रैक पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर लेटी हुई थीं। जिसकी जानकारी सुबह पुलिस को मिली, जिसके बाद परिवार को सूचना दी गई। परिजनों के मुताबिक, वे रात को घर आए, लेकिन सुबह जानकारी मिली कि दोनों ने आत्महत्या कर ली है। दोनों में से किसी को कोई परेशानी नहीं करता था।
पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर मां-बेटी की दो लाशें मिली हैं, जो मानसिक रूप से परेशान थीं। मृतक लड़की की दो बार शादी हुई थी, लेकिन मानसिक परेशानी के कारण उसका तलाक हो गया। जिससे मां भी परेशान थी और करीब 12 साल पहले बेटे की भी मौत हो गई। दोनों महिलाएं गरीब परिवार से थीं। परिवार के सदस्य काली ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में एक उसकी पत्नी और एक बेटी है। सुबह 6 बजे उन्हें पता चला कि दोनों की मौत हो गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
