खन्ना : दो ट्रकों में भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। घटना नेशनल हाईवे पर शनिदेव मंदिर के पास हुई। हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए। वहीं ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि रफ्तार धीमी होने के चलते इनकी जान बच गई।
हादसे के बाद सड़क सुरक्षा फोर्स ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया और क्रेन की मदद से वाहनों को नेशनल हाईवे से हटाकर ट्रैफिक को सुचारु बनाया गया। घायलों की पहचान बलजिंदर सिंह (40) और तरणदीप सिंह निवासी ग्वालियर के तौर पर हुई। जानकारी के अनुसार ट्रक में सामान लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर से लुधियाना आ रहे थे।
बलजिंदर सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे पर उनके आगे जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। उनके ट्रक की दूसरी तरफ अन्य वाहन था। अगर वो कट मार देते तो दूसरे वाहन के लोगों की जान को खतरा था। उन्होंने अपना ट्रक रोकने की काफी कोशिश की लेकिन आगे वाले ट्रक से टक्कर हो गई। गनीमत रही कि उनके ब्रेक लगाने के चलते ट्रक की रफ्तार धीमी हो गई थी। इस वजह से उनकी जान बच गई। लेकिन ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दे दी है।