मोगा: बीते दिन मोगा के कपड़ा व्यापारी की दुकान पर आए तीन युवकों ने कपड़ा व्यापारी को गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथ फोन पर बात करवाने के लिए फोन दिया लेकिन नेट वर्क की प्रबलम के कारण बात नही हो सकी तो आरोपी दुकान दार से वाई फाई का कोड मांगने लगे इतने में पी सी आर का मुलाजिम सतनाम सिंह उधर गश्त कर रहा था और जब उसको इस बात का पता चला तो वह कपड़े की दुकान पर पहुंच गया और अकेले ने ही दो आरोपियों को अपने जफ्फे में ले लिया और उनको गिरफ्तार कर लिया वही ए एस आई ने अपनी मुश्तेदी से बड़ी घटना होने से पहले ही आरोपियों को पकड़ लिया जिससे मोगा पुलिस की साख बन गई वही आज मोगा के एस एस पी ने ए एस आई सतनाम सिंह को परशंसा पत्र देकर सम्मानित किया वही एस एस पी ने कहा की वह डी जी पी पंजाब से ए एस आई की तरक्की की सिफारिश करेंगे
इस मौके ए एस आई ने बताया की उसने अपनी ड्यूटी को तन दही से निभाया है और उसने मोगा पुलिस का नाम रोशन किया है उसने एस एस पी दुबारा सम्मान देने पर उनका धन्यवाद भी किया