आगराः पत्नी और बेटी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद तुरंत आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। लाश का तब पता चला जब एक घर से बुधवार सुबह घर से बदबू आनी शुरू हुई। जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई तो कमरे से मां-बेटी की लाश बरामद हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।
ACP मयंक तिवारी ने बताया कि बंद घर से बदबू आने की सूचना मिली थी। घर का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा तोड़ा तो कमरे में बेड पर 9 साल की बच्ची इनाया और जमीन पर शबीना (32) का शव पड़ा। छानबीन की तो पता चला कि राशिद का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। पहली पत्नी की 9 साल की बेटी है। इसके बाद अभी 5 महीने पहले ही राशिद ने शबीना से निकाह किया था। घर में राशिद, शबीना और पहली पत्नी से हुई 9 साल की बेटी साथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि इनाया के गले पर धारदार हथियार से काटने का निशाना था, जबकि शबीना का शव फूल गया था।
पुलिस के मुताबिक, राशिद का मोबाइल अभी स्विच ऑफ है। छानबीन से पता चला कि राशिद ने हफ्तेभर पहले किसी दूसरे मोबाइल नंबर के जरिए IGRS पर शिकायत की थी। इसमें राशिद ने आरोप लगाया था कि पत्नी उसे पीटती है। जब उस नंबर पर बात की तो पता चला कि वो राशिद के परिचित का नंबर है। पुलिस मान रही है कि राशिद ने ही दोनों की हत्या की है। फारेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।