जालंधर, ENS: भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा का 3 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। जहां मेडिकल करवाने के बाद एक बार फिर से पुलिस विधायक को कोर्ट लेकर पहुंची है। बताया जा रहा हैकि पुलिस आज फिर से विधायक का कोर्ट में पुलिस रिमांड हासिल कर सकती है।
कोर्ट में पेशी के दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने चुप्पी साधे रखी। हालांकि पिछली बार सिविल अस्पताल में पुलिस कस्टडी में विधायक ने आरोप लगाए थे कि उनके साथ धक्का किया जा रहा है। बता दें कि विधायक को पहले पार्किंग ठेकेदार से पैसे वसूली के मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके कोर्ट से रिमांड हासिल किया था।
जिसके बाद एक अन्य लाटरी स्टाल के संचालक ने कोर्ट में पेश होकर विधायक पर पैसे वसूली के आरोप लगाए थे। जिसके चलते पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट से पुलिस को विधायक का 3 दिन का रिमांड हासिल हुआ था।

