आतंकी पन्नू को दी चेतावनी
जालंधर, ENS: शाहपुर में बाबा साहेब भीम राव अबेंडकर की प्रतिमा पर फिल्लौर में आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने नारे लिखने की जिम्मेदारी ली थी। इस दौरान पन्नू ने बाबा साहेब के 14 अप्रैल को जन्मदिवस को लेकर विवादित बयान दिया। इस मामले को लेकर आज कैबिनेट मंत्री डॉक्टर रवजोत और एमपी डॉ. राज कुमार ने पन्नू के खिलाफ जमकर निशाने साधे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 14 तारीख को 134वें जन्मदिवस को लेकर पन्नू को लेकर कहाकि अगर हिम्मत है वह पंजाब आकर दिखाए। अगर पन्नू में दिलेरी है तो वह बाबा साहेब की ओर उंगली करके दिखाए फिर हम बताएंगे कि उसका क्या हशर किया जाएगा।
पन्नू की इस घटना को लेकर पंजाबियों में काफी रोष पाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पन्नू जैसी हरकते कर रहा उन्हें लगता है कि वह साइको का मरीज है और उसकी स्कैनिंग करवाने की जरूरत है। वहीं एमपी वेरका ने कहा कि ऐसे लोगों का एक ही मकसद है कि लोगों में फूट डालें। बाबा साहेब को लेकर कहा कि उन्होंने सविधान से लेकर महिलाओं को लेकर बात की। अगर सविधान ना होता तो शायद देश ना होता। पहले तो वह सोचते थे पन्नू विदेश में सेफ रह सकता है,लेकिन अब पता चला कि वह विदेश में छिपकर रह रहा है। इस दौरान पन्नू की धमकी को लेकर कहा कि 14 अप्रैल को आप पार्टी के नेता बाबा साहेब की जन्मदिन को मनाएंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब में फूट डालने की कोशिश अकेले पन्नू की नहीं हैकि उसके पीछे कई ओर भी ताकते है। इस दौरान अमेरिका से डिपोर्ट करने के मामले को लेकर कहा कि केंद्र सरकार पन्नू को उसी तर्ज पर पैरो में बेड़ियां डालकर लेकर आए। वहीं पंजाब में ग्रेनेड हमलो को लेकर कहा कि जितने भी हमले हो रहे है, सभी को सुलझा लिया गया है। वहीं अब ग्रेनेड हमले की गुत्थी को भी सुलझा लिया जाएगा। आप पार्टी की अगुवाई में क्राइम का ग्राफ काफी कम हुआ है। वहीं नशे को लेकर कहा कि तस्करों को घरों को धवस्त किया जा रहा है।
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई जेले में बंद है लेकिन वह कैसे जेल में बैठकर पाकिस्तानी आंतकी शहजाद भट्टी से वीडियो काल के जरिए बात कर रहा है। उन्होने कहा कि 2017 की बात करें तो उस दौरान जो कत्ल हुए है उनकी गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी, जबकि आप पार्टी की सरकार के अगर कोई घटना हुई है तो उस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत सुलझा लिया गया।