ऊना/सुशील पंडित: खेल महाकुंभ ऊना विधानसभा क्षेत्र 2024 –25 का आगाज आज इंदिरा स्टेडियम में हुआ जिसमें विधायक ऊना सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । सतपाल सिंह सत्ती जहा माननीय सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों की सराहना की वही उन्होंने नशे के दुष्प्रवहों से बचने के लिए युवाओं को खेलने के लिए प्रेरित किया ।
इस खेल महाकुंभ में शुरुआती मैच अरनियाला 11 और खोगो 11 महतपुर के बीच में हुआ जिसमें महतपुर की टीम विजेता रही , वही दूसरे मैच में मोनू 11 बस्देहड़ा की टीम ने सिंह 11 ऊना को हराया । क्रिकेट टीम ऊना के संयोजक विनय ने बताया इस अवसर की ऊना विधानसभा की 16 टीम हिस्सा ले रही है ।विजेता टीम को पार्लियामेंट स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर विधान सभा ऊना खेल महाकुंभ के संयोजक सुशील कुमार , सह संयोजक रमन कुमार , भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल देव , डीसीए ऊना अध्यक्ष मदन पूरी , विनय कुमार , युवा मोर्चा अध्यक्ष रुपिंदर सिंह दहल , विनोद पूरी , नवदीप कश्यप, अनीश ठाकुर , जसविंदर मोनू , रजत रज्जी, वरुण कुमार , उमंग ठाकुर , लवीश गर्ग , दिनेश सैनी , अभिषेक कालिया प्रमोद वर्मा , पुरूषोतम भाटिया , विशाल भाटिया व अन्य उपस्थित थे ।