जालंधर, ENS: कैबिनेट मंत्री मोहिदंर भगत ने घटना को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मामले की पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अपना काम कर रही है। वहीं केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सच्चाई ये है कि पंजाब में इस तरह की हरकते लॉरेंस बिश्नोई पाकिस्तान से मिलकर करवा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई को अहमदाबाद की साबरमती जेल में केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा पूरी सुरक्षा दी जा रही है। ये किसी से छुपा नहीं है कि लॉरेंस के पाकिस्तानियों के साथ कैसे संबंध हैं।
दूसरी ओर दीपक बाली का कहना है कि केंद्र द्वारा ग्रेनेड अटैक करवाए जा रहे है। लांरेस बिश्नोई अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है और केंद्र उसे सपोर्ट कर रही है, उसकी जेल से वीडियो भी कुछ समय पहले वायरल हुई थी। जिसमें वह पाकिस्तान आतंकी शहजाद भट्टी को ईद पर बधाई दे रहा है। ऐसी घटनाओं को लेकर शरारती अनंसरों को केंद्र सरकार सपोर्ट कर रही है। इसी के चलते साबरमती जेल में लांरेस को सुरक्षित रखा गया है और जालंधर की घटना की उन्होंने जिम्मेदारी ली है। जिसके चलते जालंधर में उन्हीं ने बम बलास्ट करवाया है।