गुरदासपुरः थाना तिबड़ की पुलिस ने कार से अवैध देशी शराब के बरामद की है। दरअसल, पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान देर रात करीब साढ़े 12 बजे लिफाफों में पैक करके और बोरियों में भरकर कार में ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की। हालांकि, इस मामले के दौरान कार सवार दोनों व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना तिबड़ के एसएचओ अमृतपाल सिंह ने बताया कि देर रात एएसआई गुरनाम सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर तैनात थे। इस दौरान जब वह गांव औजला रेलवे क्रॉसिंग पुल के पास लिंक रोड़ पर पहुंचे तो औजला गांव की ओर से उन्हें एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसे टार्च की रोशनी से रूकने का इशारा दिया गया। इस दौरान कार चलाक और उसके साथ बैठे उसके साथी ने गाड़ी साइड पर लगा दी और अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों मौके से फरार हो गए।
जिसके बाद जब पुलिस पार्टी द्वारा सफेद रंग की महिंद्रा वेरिटो कार नंबर पीबी 06 टी 2966 की चेकिंग की गई तो कार से प्लास्टिक के लिफाफों में पैक की गई 09 बोरियां बरामद हुई है। जिसमें 3 लाख 37 हजार 500 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद हुई। एसएचओ अमृतपाल सिंह रंधावा ने बताया कि मौके से फरार हुए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही दोनों फरार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।