होशियारपुर : नए साल के शुरुआत में ही हादसों के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला होशियारपुर से सामने आया है। जहां सुबह जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के गांव मनूकां के पास कार हादसा का शिकार हो गई। हादसे के दौरान एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के कारण यू.पी से कश्मीर जा रहे आल्टो कार सवार फलों के 2 व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान तारिक अहमद पुत्र अब्दुल्ला अहमद और रियाज अहमद दोनों निवासी कश्मीर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार चालक के संतुलन बिगड़ने जाने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी।
हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार कार सवारों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।