Canada में Punjabi युवती सहित 3 की मौ’त, देखें वीडियो

Canada में Punjabi युवती सहित 3 की मौ’त, देखें वीडियो Canada में Punjabi युवती सहित 3 की मौ’त, देखें वीडियो

गुरदासपुर : कनाडा में सड़क हादसे में गुरदासपुर के गांव सुखा चिड़ा की कोमल समेत 3 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। कनाडा के शहर ब्रैम्पटन के नजदीक सड़क हादसे में गुरदासपुर के गांव सुखा चिड़ा की 21 वर्षीय युवती की मौत का मामला सामने आया है। इस संबध में मृतका के चाचा नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुआ बताया कि मेरी भतीजी लड़की लखविंदर कौर कोमल (21) पुत्री बलविंदर सिंह निवासी गांव सुखा चिड़ा जो करीब 10 महीने पहले कनाडा में पढ़ाई करने गई थी।

उन्होंने बताया कि छुट्टियां होने के कारण 5 और दोस्तों के साथ काम पर जा रही थी। जिस गाड़ी में वह सवार थी वह अनियंत्रित होकर पेड़ों से टकरा गई। जिस कारण मेरी भतीजी लखविंदर कौर कोमल सहित तीन लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई और कार चालक और एक अन्य लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का पता चलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव सिंह बल्ला ने कहा कि यह एक मेहनती परिवार है। मृतक बच्ची के पिता एक क्रेन ड्राइवर हैं और वह मथुरा में एक कंपनी में काम करता है। उन्होंने कड़ी मेहनत करके और कुछ कर्ज लेकर अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए लगभग 10 महीने पहले उसे कनाडा में पढ़ाई के लिए भेजा था।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *