ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते फारेस्ट रेंज ऑफिसर अम्व अविनाश को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ गाड़ी वालों से लकड़ी परिवहन परमिट के बदले पैसे लेने की शिकायतें आ रही थीं। विजीलेंस ने आरोपित को बीस हजार रूपए सहित पकड़ा है।
सूत्रों के अनुसार प्रति गाड़ी लकड़ी परिवहन के लिए दस हजार की मांग की जा रही थी। इसपर करवाई करते हुए विजिलेंस ने आरोपित को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया।