अमृतसरः निहंग सिंह संगठनों और वाल्मीकी समाज के नेताओं द्वारा वेरका पुलिस स्टेशन का घेराव किय गया है । उनका कहना है कि एक दुकानदार के द्वारा उनके गुरसिख आटो चालक का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे गुरसिख ऑटो चालकों से पैसे के लेन-देन को लेकर एक दुकानदार ने दाढ़ी और दुमाला को हाथ डालकर उनका अपमान किया है। जिसके आधार पर हम पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करने आए हैं।
निहंग सिंह संगठनों के साथ आए वाल्मीकी समाज के नेता करण वेरका ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एक गुरसिख ऑटो चालक ने अपने ऑटो में बैटरी बदलाई थी, जिसके पैसों के लेन देन के चलते दुकानदार ने उनसे धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी और उसने ऑटो ड्राइवर की दाढ़ी पर हाथ डाला ओर उसे बेइज्जत किया, जिसके बाद हमने वेरका थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । जिसके चलते मजबूरन हमें आज थाने का घेराव करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर हमारे गुरसिख ऑटो चालक को न्याय नहीं मिला तो आने वाले समय में हम पुलिस प्रशासन के खिलाफ और जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
वहीं, वेरका थाने के पुलिस अधिकारी तरसेम सिंह ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया है, इस झगड़े में दुकानदार काफी घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं आज निहंग सिंह संगठनों के वाल्मीकि समाज के नेता यहां एकत्र हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सज़ा जरूर दी जाएगी।