Gas Leak: जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से परेशान करने वाली खबर सामने आई है। जहां, मंगलवार को यहां पर एक ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीकेज होने लगी, जिसके बाद वहां पर और आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि टैंकर के वॉल्व के टूटने से ये लीकेज हुआ था। बता दें कि ये घटना सीकर रोड नंबर 18 पर स्थित ऑक्सीजन गैस की बताई जा रही है। यह घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुई।
कर का वॉल्व टूटने से गैस हुई लीकेज
बताया जा रहा है कि प्लांट के एक टैंकर में लगभग 20 टन ऑक्सीजन गैस भरी हुई थी। अचानक टैंकर का वॉल्व टूट गया, जिसके कारण गैस तेजी से बाहर निकलने लगी। वॉल्व के टूटने से गैस प्लांट के आसपास के इलाके में फैल गई।
सुरक्षा टीमें हरकत में आईं
घटना की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत वॉल्व को बंद करवाने का काम शुरू किया। इस दौरान, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल, दमकल गाड़ियां, और एम्बुलेंस को तैनात किया गया।
आसपास के इलाके में फैली गैस
गैस का रिसाव तेज होने की वजह से यह आसपास के इलाके में फैल गई। कई गाड़ियों और अन्य सतहों पर गैस के प्रभाव को देखा जा सकता है। स्थानीय लोग इस स्थिति से काफी परेशान हुए।
सावधानी बरतने की सलाह
फिलहाल, वॉल्व को बंद कर दिया गया है और गैस का रिसाव रोक दिया गया है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है, लेकिन घटना के कारण आसपास के इलाके में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।