SHO सहित 5 पुलिस अधिकारी निलंबित, तत्काल प्रभाव से हटाए गए ACP
कानपुरः उत्तर प्रदेश में कानपुर के व्यस्त मिश्री बाजार इलाके में दिनदहाड़े दो स्कूटरों में हुए भीषण विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 8 लोग घायल हो गए। वहीं आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों स्कूटरों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि विस्फोट के बावजूद स्कूटरों में आग नहीं लगी और उनके फ्यूल टैंक सुरक्षित पाए गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कानपुर के कमिश्नर रघुबीर लाल अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल शाम हुए धमाके में 8 लोग घायल हुए। जिसमें 4 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई में रैफर किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस दुकान के सामने घटना हुई है, वहां पास में अवैध पटाखों का मामला सामने आया। घटना के साथ की दुकान से एक क्विंटल पटाखा बरामद किया गया।
वहीं 25 मीटर दूरी पर गोदाम से ढाई से 3 क्विंटल पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई खालिस्तान जिंदाबाद के नारों का लेना-देना नहीं है। जिन दुकानदारों के पास पटाखों का लाइसेंस नहीं था, उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। घटना को लेकर 12 लोगों को डिटेन किया गया है। वहीं तारीक नामक व्यक्ति की जांच की जा रही है। अश्वनी नामक स्कूटरी चालक गंभीर रुप से घायल है, वहीं दूसरी ब्लास्ट हुई स्कूटरी चोरी की है। इस हादसे को लेकर लापरवाही के पाए जाने पर एसएचओ सहित 5 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं एसीपी को तत्काल कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया है।
बता दें कि बीते दिन कानपुर के जॉइंट कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) अशुतोष कुमार ने कहा, “मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्रि बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़ी थीं, जिनमें धमाका हुआ। घटना में कुल 8 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक महिला भी शामिल है। सभी का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं। हमारी फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है।
