धर्मः अगर आप भी शादी या किसी पार्टी में जा रहे है और आप दोस्तों से उधार मांगे कपड़े पहनकर जा रहे है तो आपके थोड़ा सा सावधान होने की जरूरत है। अक्सर देखा जाता है कि लोगों में कपड़े मांगकर पहनने की आदत होती है। लेकिन आज से ऐसा भूलकर भी न करें। जिससे आपको कई बड़े नुक्सान पहुंच सकता है।
ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति को भूलकर भी किसी और का पहना हुआ कपड़ा नहीं पहनना चाहिए। इससे आप अपना आभामंडल खुद ही खराब कर लेते हैं और आभा मंडल खराब होने से व्यक्ति को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल, हर व्यक्ति का औरा व एक आभामंडल होता है और वही, उसे एक सुरक्षा प्रदान करता है। वह उसकी ऊर्जा होती है। ऐसे में अगर आप किसी का कपड़ा लेकर पहनते हैं, तो आप उस व्यक्ति का नकारात्मक उर्जा भी ले लेते हैं और आपकी सकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देता है। जिससे आपको टेंशन, डिप्रेशन व चिंता जैसी चीज देखने को मिलेगी।
इसके अलावा ऐसे व्यक्ति को नजर लगने की भी संभावना काफी अधिक होती है। कुछ व्यक्ति तो ऐसे होते हैं, जिनको कुछ भी कर दो नजर नहीं लगती। दरअसल, यह आभा मंडल का ही कमाल होता है। ऐसे में इसे मजबूत रखना बहुत ही जरूरी होता है। जिनका आभा मंडल कमजोर होगा। अगर वह किसी नकारात्मक चौक चौराहे से गुजर जाए, तो उनको नकारात्मक ऊर्जा या नजर लग जाएगी। ज्योतिष के अनुसार ऐसे में व्यक्ति को यह आदत आज से ही सुधार लेनी चाहिए, भले सामने वाले का कोई चीज कितनी भी सुंदर क्यों न पहन कर आया हो। लेकिन आपकी सकारात्मक ऊर्जा से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता।