प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा देने प्रेमी का शव प्रेमिका के साथ रेलवे ट्रैक पर पाया गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने घर से सिपाही भर्ती परीक्षा देने के नाम पर निकल ला थे। दोनों के बीच पूर्व से प्रेम संबंध था, संभवत: प्रेम संबंध में परिजनों के रोडा बनने की वजह से दोनों ने ऐसा कदम उठाया। मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूद कर एक प्रेमी युगल ने जान दे दी।
घटना का कारण अभी संदिग्घ बताया जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षत-विक्षत शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक राजेंद्र सरोज अमेठी संग्रामगढ़ का बताया जा रहा है। युवती सांगीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है युवक सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए कहकर घर से निकला था। इसके बाद प्रेमिका के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।