मनोरंजन: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। एक्टर और राजश्री पान मसाला कंपनी को कोटा उपभोक्ता संरक्षण न्यायाल ने नोटिस भेजा है। इस मामले में उन्हें 27 नवंबर तक जवाब देने के लिए कहा है। यह मामला पान मसाले के एक विज्ञापन से जुड़ा हुआ है। इसमें विज्ञापन में केसर युक्त होने का दावा किया गया है। कोर्ट ने यह कदम भ्रामक विज्ञापन की शिकायत पर उठाया है।
असली केसर डालना नहीं है संभव
इस मामले में शिकायत कोर्ट के सीनियर बीजेपी नेता और राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता के द्वारा दायर की गई है। उन्होंने कहा कि कंपनी पाउच में केसर होने का दावा करके लोगों को गुमराह कर रही है। शिकायत में यह बताया गया है कि असली केसर की कीमत करीबन 4 लाख रुपये प्रति किलो होती है। ऐसे में 5 रुपये के पाउच में असली केसर डालना संभव नहीं है।
स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाएंगे ऐसे उत्पाद
वकील रिपुदमन सिंह ने यह कहा है कि कंपनी और ब्रांड एबेंसडर सलमान खान दोनों ही जनता को भ्रमित कर रहे हैं। यह विज्ञापन युवाओं को पान मसाला और तंबाकू उत्पादों की ओर आकर्षित कर रहे हैं। इससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। शिकायत में यह बोला गया है कि इस तरह के उत्पादों के विज्ञापन से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ेगा। परिवादी ने यह भी मांग की है कि स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले उत्पादों का प्रचार तुरंत रोक दिया जाए। इसके अलावा सलमान खान से मिले हुए राष्ट्रीय पुरस्कार भी वापिस ले लिए जाएं। सिर्फ पैसों के लिए लोगों को भ्रम में डालना सही नहीं है।
27 नवबंर तक देनी होगी सफाई
इस मामले में कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि सलमान खान और कंपनी को नोटिस जारी किया है। अब दोनों की 27 नवंबर को अपना पक्ष रखना होगा। यह मामला सेलिब्रिटी विज्ञापन और उपभोक्ता अधिकारों के चलते पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।

