बिना पंजीकरण बददी में रह रहे प्रवासियों का पंजीकरण किया जाए

हिंदू संगठनों ने सौंपा एसडीएम बददी को ज्ञापन
 

बददी/ सचिन बैंसल: बीबीएन के विभिन्न हिंदू संगठनों ने आज प्रवासियों के पंजीकरण को लेकर एसडीएम बददी विवेक महाजन को ज्ञापन दिया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस माह हिंदू समाज का पवित्र त्यौहार दीपावली है और हजारों की संख्या में लोग बददी आ रहे हैं लेकिन यहां पर कौन कहां से आ रहा है उसकी वैरिफिकेशन नहीं हो पाती। हमें शक है कि इसमें बांगलादेशी व रोहिंगया नागरिक भी हो सकता है। हजारों ऐसे लोग है जिन्होने सडक किनारे रेहडी फहडी लगा रखी है जिसके कारण साई रोड पर जाम लग जाता है।

उन्होने कहा कि जो भी दीपावली से संबधित सामान बेच रहे हैं उनका उनकी दुकान फहडी के आगे नेम प्लेट लगनी चाहिए ताकि हिंदू समाज पूरी तरह भयमुक्त होकर खरीददारी कर सके। उन्होने एसडीएम से आग्रह किया कि इस मामले को पूरी तरह गंभीरता से लें ताकि हिंदुओं के पवित्र त्यौहार में किसी भी प्रकार की अपवित्र घटना न हो और हिंदूओ की आस्था को ठेस न पहुंचे। अगर सरकार के पास सत्यापन के लिए कर्मचारियों की कमी हो तो उसको वॉलंयिटर के तहत करवाया जा सकता है।

हिंदू नेता देसराज ठाकुर ने कहा कि बिना पंजीकरण या बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के हज़ारो लोग बददी में रह रहे हैं। कौन है यह लोग कहाँ से आए हैं। क्या यह सब बांग्लादेशी घुसपैठिये या रोहिंग्या तो नहीं। जिनके पास आधार कार्ड है वह सब लोग कंपनियों में काम कर रहे हैं। जितने भी लोग इस तरह के नगद वाले काम कर रहे हैं हिंदू समाज को शक है की बद्दी में यह सब लोग बांग्लादेशी घुसपैठिए या रोहिंग्या है।  ज्ञापन देने वालों विनोद शर्मा के अलावा देसराज ठाकुर, लक्की सलेवाल, लव राणा, हरविंद्र, राकेश, नीरज, संजीव, दीपांशू, अनिल व उद्यम सिंह कई कार्यकर्ता थे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *