नगर परिषद बद्दी पर फिर से चौधरी परिवार का कब्जा

नगर परिषद बद्दी पर फिर से चौधरी परिवार का कब्जा नगर परिषद बद्दी पर फिर से चौधरी परिवार का कब्जा

कांग्रेस के सुरजीत चौधरी बने नप बद्दी के अध्यक्ष

चुनाव में  भाजपा पार्षद रहे नदारद

बद्दीसचिन बैंसल: कांग्रेस के सुरजीत चौधरी बद्दी नप के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। इस चुनाव में भाजपा के चारों पार्षदो ने भाग नहीं लिया। नालागढ़ के बाद बद्दी में आपस में हुए समझौते के आधार पर नया अध्यक्ष बनाया गया। एस़डीएम बद्दी विवेक महाजन ने मंगलवार दोपहर बाद सवा तीन बजे चुनाव के लिए बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कांग्रेस सभी पांच पार्षद व  विधायक राम कुमार मौजूद रहे। यह दूसरी बैठक थी इसमें कोरम की जरूरत नहीं थी। कांग्रेस के सुरजीत चौधरी, तरसेम लाल, मोहन लाल, अजमेर कौर, मोहन लाल निर्धारित समय पर बैठक में  आ गए  थे। कांग्रेस का बहुमत होते देख भाजपा के पार्षदो ने बैठक में भाग नहीं लिया।  बैठक में वार्ड नो के पार्षद सुरजीत चौधरी को सभी ने एक मत से अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर एसडीएम विवेक महाजन ने सुरजीत चौधरी को अध्यक्ष चुना गया।

चुनाव के बाद नप कायार्लय परिसर में  सीपीएस राम कुमार चौधरी के नेतृत्व में विजयी जुलूस निकाला गया। सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौधरी व सुरजीत चौधरी में सवा साल के बाद पद देने की पहले ही बात हुई थी जिसके मुताबिक तरसेम चौधरी ने त्यागपत्र सौंपा और सुरजीत चौधरी को सर्वसम्मति से नप का अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने बताया कि तरसेम चौधरी व जस्सी चौधरी ने जो काम शुरू कराए थे सुरजीत चौधरी उन्हें पूरा करने व बद्दी के विकास के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे।

सुरजीत चौधरी ने कहा कि सभी वार्डो में समान विकास कराया जाएगा, सभी को विश्वास में लेकर यह कार्य होगा। उन्होंने अध्यक्ष बनाने के लिए सभी पार्षदों को अभार जताया। इस मौके पर नालागड़ के विधायक हरदीप बावा, नप के पूर्व अध्यक्ष मदन चौधरी, संजीव कुंडलस, रमन कौशल समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *