जालंधर, वरुण/हर्ष: लोकसभा उपचुनाव के रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं। पहले राउंड में आप उम्मीदवार सुशील रिंकू ने बढ़त बनाई हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर अकाली बसपा के उम्मीदवार सुखविंदर सुखी चल को मात देकर कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर आगे निकल गई।
पहले राउंड में सुशील रिंकू 11539 हजार वोट हासिल कर चुके हैं। जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार 8763 वोटों से चल रही है। वही अकाली बसपा उमीदवार 5729 वोटों से चल रहे हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार 4474 वोटों से चल रहे हैं।
