रिसेप्शन पार्टी में गोली चलाना पड़ा भारी, दूल्हे के दोस्त की हुई मौत

रिसेप्शन पार्टी में गोली चलाना पड़ा भारी, दूल्हे के दोस्त की हुई मौत

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में रिसेप्शन पार्टी में युवक को खुशी के माहौल में गोली चलाना महंगा पड़ा गया। दरअसल, खुशी के मौके पर युवक द्वारा गोली चलाने से दूल्हे के दोस्त की जान चली गई। खुशी में चलाई गई गोली दोस्त के सीने में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान फायरिंग करने वाले भाग निकले। पार्टी में भगदड़ मच गई। युवक खगड़िया का रहने वाला है। युवक की पटना में पढ़ाई के दौरान दूल्हे से दोस्ती हुई थी।

घटना सोमवार को बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया फूल चौक शेरन चक दुर्गा मंदिर के पास की है। युवक की पहचान खगड़िया जिला के महेशखूंट बिचली टोला वार्ड नंबर 10 का रहने वाले सच्चिदानंद चौरसिया के बेटा रवि कुमार (26) के रूप में की गई है। वह अपने भाई अमित कुमार के साथ अपने दोस्त संजय शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने आया था। अमित कुमार ने बताया कि रवि कुमार अपने दोस्त की शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में अपने भाई के साथ बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया फूल चौक शेरन चक गांव पहुंचे थे। रिसेप्शन के दौरान ही कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी।

अमित ने बताया कि उसने फायरिंग कर रहे लोगों को गोली चलाने से मना किया एवं अपने भाई को अलग ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान हर्ष फायरिंग कर रहे लोगों ने सामने से गोली चला दी। इससे रवि कुमार को सीने में गोली लग गई। गोली लगते ही रवि कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फायरिंग करने वाले बंदूक लेकर भाग गए। घटना की सूचना बलिया थाने को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इस घटना के बाद खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया।

बताया जा रहा है कि रवि कुमार पटना में रहकर पढ़ाई करता था। उसी दौरान संजय कुमार से दोस्ती हुआ था। फिर बाद में लॉकडाउन लग जाने से रवि कुमार अपने गांव आ गया। गांव में ही रहकर छोटा-मोटा बिजनेस करने लगा था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सजावट वाले और हलवाई तक भाग निकले। टेंट और लाइट वाले अपना सामना खोलकर ले गए। उन्हें डर था कि कहीं पुलिस पूछताछ न कर दे। पुलिस अब पार्टी में मौजूद वीडियो कैमरा और फोटो खींचने वालों से पूछताछ करके फायरिंग करने वाले की पहचान करेगी।

बेगूसराय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। युवक का शव खगड़िया के महेशखूंट के बिचली टोला पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। लोगों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। महिलाएं फूट-फूटकर रो रही थीं। मृतक के बड़े भाई अमित ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान असामाजिक लोगों ने जानबूझकर रवि के सीने में गोली मार दी। उसकी हत्या साजिश के तहत की गई है।