KGMU के निर्माणाधीन भवन में लगी आग, कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में मची अफरातफरी, देखें वीडियो

KGMU के निर्माणाधीन भवन में लगी आग, कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में मची अफरातफरी, देखें वीडियो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आगलगी की बड़ी घटना सामने आई है। आग किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी। केजीएमयू के कार्डियोलॉजी विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग लगने से वहां मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। तत्काल फायर बिग्रेड को फोन किया गया। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं। केजीएमयू की इस बिल्डिंग को अभी ऑपरेशनल नहीं बनाया गया था। इस कारण आग का असर आम मरीजों पर होता नहीं दिखा है। अब तक इस मामले में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं आई है।

दमकल की गाड़ियों ने आग की उठती लपटों पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया है। फायर बिग्रेड की टीम की पहले इस आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। इसके बाद आग के कारणों का पता लगाया जाएगा। केजीएमयू में लगी आग का प्रभाव ऐसा था कि दूर से लोगों ने लपटों को उठते हुए देखा। केजीएमयू के बाहर से भी लोगों ने आग की लपटों को देखकर इसकी भयावहता अंदाजा लगाया। हालांकि, इस बिल्डिंग में अधिक लोगों के नहीं रहने के कारण आग लगते ही उनके निकालने की बात सामने आई है। दरअसल, यहां पर मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे। इसी दौरान आग लगने का मामला सामने आया।

इसके बाद वहां काम कर रहे मजदूर वहां से अपनी जान बचाने को भागे। केजीएमयू के कार्डियोलॉजी विभाग की बिल्डिंग के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी दौरान वहां पर ऊपरी तल में निर्माण का कार्य पूरा कराया जा रहा है। भवन के पिलर निर्माण को लेकर बेल्डिंग का का काम किया जा रहा था। बेल्डिंग की चिंगारी से आग भड़कने की बात कही जा रही है। दरअसल, भीषण गर्मी के कारण हर कुछ सूखा हुआ था। बेल्डिंग की चिंगारी ने तुरंत ही आग को भड़का दिया। निर्माणाधीन बिल्डिंग से आग के शोले निकालने लगे। आग लगने के बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू का प्रयास शुरू कर दिया है। इस दुर्घटना में अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।