नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है। दिल्ली के द्वारका मोड इलाके में दिल्ली परिवहन निगम की कलस्टर बस से स्कूटी सवार दो व्यक्ति को कुचलने का मामला सामने आया है। बस के स्कूटी से टकराने से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है जिसकी उम्र 33 साल बताई गई है। दूसरे शख्स को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना एनएसयूटी के सामने की बताई गई है।
इसके बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। इस मामले में अभी फिलहाल इतनी ही जानकारी उपलब्ध हो पाई है। बताया जाता है कि यह कलस्टर बस 764 रूट की है जोकि नेहरू प्लेस टर्मिनल के लिए संचालित होती है। इस बस का नंबर DL-1P-D3229 दर्ज किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस मामले में द्वारका डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लस्टर बस से स्कूटी की टक्कर हुई थी जिसमें एक शख्स की मौत हुई है, जिसकी उम्र 33 साल के आसपास है। फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने स्कूल स्टूडेंट की मौत से इनकार किया है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।