तरनतारनः कोट मोहम्मद ख़ां गांव में हुए पुलिस कर्मचारी हत्या मामले में आप विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने एक बार फिर एसएसपी तरनतारन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एसएसपी पर पुलिस हत्या मामले में तथ्य छिपाने, सरकार को गुमराह करने और सरपंच समेत 50 निर्दोष लोगों को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। लालपुरा ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
आप विधायक ने सोशल मीडिाया के जरिए कहा कि SSP तरनतारन द्वारा असली तथ्यों को छुपाकर, सरकार और विभाग को गुमराह करने, मामले को तोड़मोड़ करने तथा सरपंच समेत विभिन्न पार्टियों से संबंध रखते 50 लोगों पर पुलिस कर्मचारी हत्या का गलत और झूठा केस दर्ज करने, सबूत मिटाने की कोशिश की गई है। निचले अधिकारियों पर दबाव डालकर कानून का दुरुपयोग करने की जांच की जाए ताकि एसएसपी तरनतारन के खिलाफ भी कार्रवाई हो सके। क्योंकि यह 50 निर्दोष लोगों की ज़िंदगी का सवाल है।
इस मामले में संबंधित व्यक्तियों पर स्पेशल सेल अमृतसर में अवैध पिस्टल रखने की बात हमारे सरपंच साहिबान और पूरे जिले को स्वीकार नहीं है। इसलिए सभी सरपंच साहिबान और पूरे जिले के न्यायप्रिय लोगों को वह अपनी ओर से और अपनी सरकार की ओर से विश्वास दिलाते है कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी विधायक द्वारा सवाल उठाए जा चुके है।