लुधियाना। जिले के टिब्बा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर पैसे भुगतान को लेकर विवाद होना का मामला सामने। जहां, ग्राहक और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच हाथापाई तक हो गई, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। टिब्बा रोड पर बने उस पेट्रोल पंप पर तब विवाद खड़ा हुआ जब तेल भरवाने के बाद भुगतान को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्राहकों में मची अफरा-तफरी
शुरुआत में केवल बातचीत और तकरार हुई, लेकिन कुछ ही समय में मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पंप पर मौजूद अन्य लोग और ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई।
CCTV में कैद हुई घटना
इस पूरी घटना का वीडियो पंप के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं और पुलिस आगे की जांच कर रही है।