नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर भले ही खत्म हो गया है परंतु इसमें हुए नुकसान को पाकिस्तान भूल नहीं पाया है। आए दिन पाकिस्तान की ओर से नए-नए बयान सामने आए हैं। अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ने 36 घंटों में कम से कम 80 ड्रोन फेंके थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कबूल किया है कि भारतीय ड्रोन हमलों में रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस भी डैमेज हुआ है। साल के आखिर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशाक डार ने ऑपरेशन सिंदूर में हुए नुकसान को कबूल किया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान वहां पर तैनात जवान भी घायल हो गए थे।
भारत ने 10 मई को तबाह किया नूर खान एयरबेस
इशाक डार ने कहा कि – भारत ने थोड़े ही समय में बड़ी संख्या में ड्रोन पाकिस्तानी क्षेत्र में दाग दिए। उन्होंने दावा किया है कि कम से कम 80 ड्रोन 36 घंटे के अंदर सीमा पार कर गए थे। पाकिस्तान की सेना ने उनमें से 79 ड्रोन्स को रोक लिया परंतु एक ड्रोन सैन्य ठिकानों से टकरा गया था जिससे कुछ लोग घायल हो गए थे।
इशाक डार ने कहा था कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य नेतृत्व की 9 मई की रात को हमले के बाद बने बने हालात पर भी चर्चा हुई थी। इस दौरान कई फैसलों को मंजूरी भी दी गई थी। भारत ने 10 मई को नूर खान एयरबेस पर हमला करके गलती की। इससे एक बार फिर हमले की पुष्टि हुई है।
भारत ने ठुकराए सारे बयान
पाकिस्तान के मंत्री डार के बयान पर भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के यह सभी दावे खारिज कर दिए हैं। उन्होंने डार पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विनाश का पैमाना कहीं ज्यादा था। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स का भी इस दौरान उन्होंने जिक्र किया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नागरिकों के द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में नूर खान एयरबेस पर आग लगी हुई नजर आई थी। सभी 11 टारगेटेड एयरबेस को भारी नुकसान हुआ था। नूर खान एयरबेस पर भारत के हमले की पुष्टि उस समय सबसे पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की थी।