नई दिल्ली: पाकिस्तान की इंटरनेशनल एयरलाइंस सुर्खियों में बनी हुई है। एयरलाइंस पर नीलामी की चारों तरफ चर्चा हो रही है। अब इसी बीच एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में दो एयर होस्टेस लड़ती हुई दिख रही हैं। दोनों अपने देश में नहीं बल्कि विदेश में अपने देश का नाम रोशन करती हुई दिख रही है। यह वीडियो साऊदी अरब के जेद्दा एयरपोर्ट का है। इसमें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की दो एयर होस्टेस आपस में भिड़ रही हैं। उनको शांत करवाने के लिए पीआईए के अधिकारी कोशिश कर रहे हैं परंतु फिर भी दोनों नहीं रोकी। वायरल क्लिप होने पर पीआईए को भी एक्शन में आना पड़ा।
मारपीट में बदली लड़ाई
रिपोर्ट्स की मानें तो ये घटना 23 दिसंबर की बताई जा रही है। साउथ एयरपोर्ट के जेद्दा एयरपोर्ट के इंटरनेशनल डिपार्चर लाउंज पर फ्लाइट मुल्तान जाने वाली थी। इस दौरान दोनों एयर होस्टेस में तीखी बहस हो गई और जल्द ही मारपीट भी शुरु हो गई।
इस दौरान मौके पर मौजूद पीआईए के एक ऑफिसर ने बीच में आकर बचाव की कोशिश की परंतु खड़ी हुई एयर होस्टेस ने दूसरी बैठी हुई एयर होस्टेस पर हाथ उठा दिया। इसके अलावा उसने गुस्से में कहा कि – तूने ऐसा कहा कैसे। यह वीडियो सिर्फ 12 सैकेंड की है पर लोग सोशल मीडिया पर इसे देखने के बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
अधिकारियों ने शांत करवाया हंगामा
दोनों के बीच शांति करवा रहे अफसर ने वीडियो बंद करवाने के लिए भी कहा। उन्होंने शख्स को कहा कि वह वीडियो न बनाए। इसके अलावा वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने नाम न बताने की शर्त रखी। उनका कहना है कि दोनों एयर होस्टेस एक-दूसरे की पर्सनल लाइफ को लेकर बात कर रही थी।
उनके तुरंत दखल करने के बाद भी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद लोग अब वर्कप्लेस के डिसिप्लिन पर सवाल उठा रहे हैं। इसके बाद एयरलाइंस ने प्रोफेशनल व्यवहार के अपने नियमों को देखते हुए दोनों एयर होस्टेज को सस्पेंड कर दिया है।
सस्पैंड हुई दोनों एयर होस्टेज
पीआईए के एक प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एयरलाइंस के अनुशासन और प्रोफेशनल व्यवहार के मामलों की बहुत गंभीरता से लेती है। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों एयर होस्टेस को सस्पैंड कर दिया है और जांच शुरु कर दी गई है। कंपनी के नियमों के अनुसार, गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।