गुरदासपुरः पिछले कुछ दिनों से पनसप खरीद एजेंसी और शैलर मालिकों के बीच चले आ रहे तनाव के चलते गुरदासपुर स्थित पनसप कार्यालय में उच्चस्तरीय जांच-पड़ताल की गई। यह कदम उस समय उठाया गया जब शैलर मालिकों ने आरोप लगाए थे कि पनसप कार्यालय के डीएम उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं। इसके साथ ही शैलर मालिकों ने पनसप के साथ काम करने से इंकार करने की चेतावनी भी दी थी।
हालात की गंभीरता को देखते चंडीगढ़ से पनसप एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी गुरदासपुर पहुंचे और उन्होंने मुख्य कार्यालय में स्थिति का जायज़ा लिया। अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह दौरा रूटीन चेकिंग का हिस्सा है, लेकिन उन्हें शैलर मालिकों की कुछ आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
अधिकारियों ने शैलर मालिकों के साथ बैठक भी की, जिसमें विवाद को सुलझाने की कोशिश की गई। जब उनसे पूछा गया कि क्या शैलर मालिकों ने पनसप एजेंसी के साथ काम करने से इनकार कर दिया है, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है। बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और फिलहाल सभी पक्षों के बीच सब कुछ सामान्य बताया गया है।