होशियारपुरः गढ़शंकर-नंगल सड़क पर बुधवार-गुरुवार की देर शाहपुर के घाटे में युवक 20 वर्षीय आरियन पुत्र सुमित कुमार निवासी सींहवा की गोली मारकर हत्या की गुत्थी को गढ़शंकर पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार देर रात दर्ज मामले में आरियन का मामा का लड़का नवीन कुमार, पुत्र सतीश कुमार निवासी कोकोवाल मजार ही उसका हत्यारा निकला है। ये दोनों देर रात लुधियाना से लौट रहे थे।
पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के अनुसार आरियन और नवीन कुमार के बीच दुकान खोलने को लेकर विवाद था, जिसके चलते नवीन कुमार ने आरियन को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने नवीन कुमार के खिलाफ धारा 302 आईपीसी, 25-27/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।