जालंधर,ENS: देहात पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत अलग-अलग मामलों में 3 व्यक्तियों सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हेरोइन और नशीली गोलियां और ड्रग मनी बरामद की है। वहीं थाना मेहतपुर की पुलिस में 13 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान जतिंदर उर्फ भिंडी उत्तर पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी धीना थाना सदर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जतिंदर कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई जसपाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी जितेंद्र को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से 13 ग्राम हेरोइन बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना लंबाडा की पुलिस ने 8 ग्राम हेरोइन, 170 नशीली गोलियां और 4500 रुपए ड्रग मनी बरामद की है। गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान बलवीर कुमार उर्फ काला निवासी थाना सदर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अमर सैनी ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई हंसराज गश्त के दौरान गांव में निजरां के पास मौजूद थी, जहां उन्हें मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति नाकेबंदी को देख अपने हाथ से लिफाफा फेंक कर पीछे भागने की कोशिश करने लगा तो नाकेबंदी पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने जब उसे रोक कर फेंके हुए लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से आठ ग्राम हेरोइन और 170 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी ओर थाना फिलौर की पुलिस ने 13 ग्राम हेरोइन सहित एक महिला और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान शुवम उर्फ गग्गू निवासी गन्ना पिंड और दीपाली निवासी तारागढ़ जिला पठानकोट के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एसआई चरणजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी शुवम से 8 ग्राम और दीपाली के कब्जे से 5 ग्राम हेरोइन बरामद कर आरोपियों के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि यह पता चल सके यह सप्लाई कहां से लेकर आते थे और उनकी गिरफ़्तारी भी दिखाई जा सके।
