8वीं के छात्र को मारी गोली, 13 के खिलाफ मामला दर्ज

8वीं के छात्र को मारी गोली, 13 के खिलाफ मामला दर्ज

गंभीर हालत के चलते युवक को PGI चंडीगढ़ किया रेफर

अंबालाः हरियाणा के अंबाला कैंट में पुरानी रंजिश के चलते 16 वर्षीय किशोर को गोली मार दी गई। गोली किशोर की पीठ में लगी है, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। किशोर सागर ग्रीन पार्क के नजदीक का रहने वाला है, जो सुभाष नगर स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा 8वीं का छात्र है। वारदात के बाद से बदमाश फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने 13 आोरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

किशोर सागर के दोस्त न्यू प्रीत नगर निवासी सिद्धू ने बताया कि वर्ष 2020 में प्रीत नगर निवासी कटोरा ने चाकू घोंपकर बंटी नामक युवक की हत्या की थी। हत्या का आरोपी कटोरा सेंट्रल जेल में बंद है। सागर पर हमला करने वाले आरोपी तभी से उनके साथ रंजिश रखे हुए हैं। उन्होंने बदमाशों के डर से अपना मकान भी बदल लिया है। वे पहले सोनू लाला की गली टांगरी में रहते थे। अब वे किराए के मकान में रामपुर रोड पर रह रहे हैं।

सागर के दोस्त न्यू प्रीत नगर (महेश नगर) निवासी पवन ने बताया कि आरोपियों ने पहले इंस्टाग्राम पर धमकी दी थी। वह देर रात अपने भाई सिद्धू, ग्रीन पार्क निवासी सागर, मिथुन, डेहा कॉलोनी निवासी शुभम और टांगरी निवासी रोहन के साथ बैठकर आग सेक रहा था। इसी बीच गोलू का मिथुन के पास फोन आया और गाली-गलौज करने लगा। धमकी देते हुए गोलू ने उन्हें चुंगी पर बुलाया।

पवन ने बताया कि जब वे परशुराम मंदिर के पास पहुंचे तो सामने से न्यू प्रीत नगर निवासी सोनू, मुकेश कुमार, विजय, सुजल, अरुण, गोलू, विनय, आशु, अभिषेक, शिब्बु, अमन, कर्ण, सौरव व रतन आए और ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया। इसी बीच, सोनू और मुकेश ने पहले पिस्टल से हवाई फायरिंग की और फिर सीधी गोली मार दी।

पवन ने बताया कि एक गोली सीधी सागर की पीठ में लगी। सागर नीचे गिरा तो हमलावर मौके से फरार हो गए। वे सागर को लहूलुहान हालत में अंबाला कैंट सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने देखा कि गोली पीठ में फंस गई है। डॉक्टरों ने सागर की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।