नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज सुबह एक आईईडी ब्लास्ट के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। शनिवार सुबह दंतेवाड़ा के बालासुर पल्ली मार्ग थाना क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 195 बटालियन के दो जवान और एक मीडियाकर्मी घायल हो गए। पीएलजीए सप्ताह के दौरान जवान इलाके से पोस्टर हटा रहे थे, उसी दौरान आईईडी विस्फोट हुआ।
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी कर सूचित किया है कि वे पिछले वर्ष विभिन्न कारणों से अपनी जान गंवाने वाले 54 नक्सलियों की याद में आज से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाएंगे। यह पीएलजीए सप्ताह का 23वां अवलोकन होगा।