ईएसआई डिस्पेंसरी पंजैहरा के तत्वाधान में हुआ आयोजित
बददी/सचिन बैंसल: ईएसआईसी डिस्पेंसरी पंजैहरा द्वारा इंडियन कार्ड क्लोथिंग कंपनी नालागढ़ में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें 96 रोगियों ने उच्च रक्तचाप, त्वचा, मधुमेह और श्वसन रोग इत्यादि के लिए जांच करवाई। वरिष्ठ चिकित्सक देवेंद्र पाल कौल ने मरीजों का निरीक्षण किया और उनको दवाईयां वितरित की। उन्होने कहा कि जब कोई शारीरिक व्याधि हो तो तुरंत अस्पताल जाएं और स्वयं अपना उपचार करने से बचें। बरसात में विभिन्न प्रकार की दवाईयां पनपती है और उनसे बचने के लिए पानी उबाल कर पिएं। शाखा प्रबंधक निशांत बोध ने कर्मचारियो को ईएसआईसी के फ़ायदों के बारे मैं जागरूक करवाया।